
oppo_0
मुंगेर :- ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति प्रखंड हवेली खड़गपुर की ओर से बैठक मिलन और सम्मान समारोह बाबा पंचमुखी स्थान हवेली खड़गपुर के प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुबोध भारती की अध्यक्षता में आयोजन किया गया इस समारोह का मुख्य उद्देदय संगठन की मजबुती एवं विषतार पर विचार प्रकट किया गया साथ ही ग्रामीणों के लिए विशेष मुक्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए योजना बनाई गई।
जिला अध्यक्ष डॉ इकबाल ने कहा की मुंगेर जिला सभी प्रखंडों के ग्रामीण चिकित्सकों के द्वारा हर समय सेवा प्रदान की जाती है सेवा ही मानव धर्म है और बिहार सरकार और केन्द्र सरकार को ग्रामीण चिकित्सकों को खुल कर सेवा प्रदान करने का अवसर प्रदान किया जाए
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष डॉ इकबाल एवं जगत जननी हॉस्पिटल और जिला उपाध्यक्ष डॉ रमाकांत जी, जिला सचिव डॉ० योग्रेद्र यादव, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार जी, हवेली खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ सुबोध भारती, प्रखंड सचिव डॉ चंदन कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष डॉ पंकज कुमार, प्रखंड कोषाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, प्रखंड उपसचिव डॉ बिट्टू कुमार, डॉ सुरेन्द्र, डॉ ललन कुमार, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ निरंजन कुमार, डॉ धीरज कुमार, डॉ उत्तम कुमार, डॉ मुनमुन कुमार, डॉ रूपेश, डॉ भोला, डॉ कौशल,प्रखंड अध्यक्ष डॉ रंजन जी, सदर प्रखंड सचिव डॉ हरेराम जी, सदर प्रखंड कोषाध्यक्ष डॉ अमन राज उर्फ शंभू जी, डॉ मोहम्मद महबूब, डॉ शशि, टटिया बम्बर प्रखंड अध्यक्ष डॉ राम मोहन केसरी जी, डॉ रामचंद्र जी, डॉ लालजी जी, डॉ राम लखन जी, डॉ शशि भूषण और ग्रामीण चिकित्सक के सैकड़ो की संख्या में सभी पदाधिकारी एवं अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे।।