मुंगेर :- विश्वविद्यालय के समक्ष गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों के आंदोलन के कारण कॉलेजों में विद्यार्थियों के प्रभावित हो रहे शैक्षणिक प्रक्रिया तथा परेशानी व कर्मचारियों के मांगों को पूरा किये जाने की मांग को लेकर छात्र राजद ने कुलपति प्रो श्यामा राय व कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर का पुतला फूंका. छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों पांच दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसका कोई सम्मानजनक रास्ता नहीं निकल पाया है, प्राध्यापकों के आंदोलन के कारण वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कई सत्रों की शैक्षणिक प्रक्रिया कॉलेजों में प्रभावित हो रही है.
इस कारण न केवल विद्यार्थियों को कॉलेजों का चक्कर लगाना पड़ रहा है, बल्कि विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जो कही से भी उचित नहीं है. छात्र राजद प्राध्यापकों के शोषण और विद्यार्थियों के परेशानियों को बर्दाश्त नहीं करेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में छात्र राजद के प्रशांत रंजन,कौशल मिश्रा, रवि कुमार,रौशन कुमार, शशि कुमार,आनंद कुमार,लालू कुमार,रणधीर गुप्ता,राजा कुमार,रितिक कुमार इत्यादि मौजूद थे ।