मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान कार्यालय में मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा के अध्यक्षता में प्रेस वार्ता रखी गई।
इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य राजद कार्यकर्ताओं को बेवजह किसी भी मामले में संलिप्त कर निशाना बनाया जा रहा है। अध्यक्ष त्रिलोकी नारायण शर्मा ने प्रेस के माध्यम से कहा की कल मुंगेर जिले के अन्तर्गत बांक पंचायत में दोहरी हत्या को अपराधियों के द्वारा अंजाम पहुंचाया गया। इस हत्याकांड की मैं तीव्र भर्त्सना करता हूं। साथ ही साथ मुंगेर के विधायक प्रणव यादव के द्वारा जिस प्रकार बिना किसी साक्ष्य के हमारे राष्ट्रीय जनता दल के अधिकारियों सह कार्यकर्ता के नाम को इस दोहरी हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है।यह बेहद ही निंदनीय एवं राजनीति द्वेष से ग्रसित बयान है। आज जब मैंने हिन्दुस्तान अखबार के माध्यम से हिन्दुस्तान अखबार के 07 नंबर पन्ने को पढा तो मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई की मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल के युवा,तेज तर्रार, एवं प्रखर कार्यकर्ता सह वर्तमान में युवा राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव ठाकुर वीर विक्रम सिंह जी के नाम को मुंगेर भाजपा विधायक प्रणव यादव के द्वारा राजनीति द्वेष भावना से ग्रस्त होकर नाहक ही इनके नाम को घसीटते हुए इस दोहरी हत्याकांड में संलिप्त बता रहे हैं।
मैं मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष के हैसियत से मुंगेर जिला प्रशासन से अनुरोध करता हूं की इस दोहरी हत्याकांड में जिसकी भी संलिप्तता उजागर होती है। उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। एवं मुंगेर के विधायक प्रणव यादव को मैं 24 घंटे का समय देता हूं। की ठाकुर वीर विक्रम सिंह जी के विषय में जो अर्नगल बयानबाजी अखबार के माध्यम से आपने प्रेषित करवाया है। उसका साक्ष्य उपलब्ध करावे अन्यथा मुंगेर के विधायक प्रणव यादव पर मानहानि का मुकदमा मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल करने को बाध्य होगी।
आज के इस प्रेस वार्ता में मुंगेर जिला राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी अविनाश कुमार विधार्थी उर्फ मुकेश यादव , बिहार राजद के प्रदेश महासचिव पंकज यादव,मुंगेर जिला राजद के महानगर अध्यक्ष जूनैद मख़मूर , युवा राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार पीयूष, युवा राजद के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रम यादव, जर्मन यादव, मुंगेर राजद के जिला प्रवक्ता सौरव जयसवाल एवं अन्य कार्यकर्ता गण मौजूद थे।