मुंगेर नगर निगम में नगर आयुक्त एवं मेयर कुमकुम देवी को तहे दिल से धन्यवाद किया गया
जो की बेकापुर सब्जी मार्केट में योजना के अनुरूप के अनुसार संवेदक के द्वारा कार्य किए जा रहे है जैसे की पुराने ढलाई जो जर्जर हो चुकी थी उसे उजार कर नए सिरे से बनाया जा रहा है जो कि वहां के जनता को सहूलियत को देखते हुए की आमजन के मकान ढलाई में नीचे चला जाते थे अब पुनः उसी लेवल पर रोड का निर्माण होने से जनता को सहूलिया हो रहा है इस लिए नगर आयुक्त एवं मेयर से आशा है कि दीपक वर्मा से लेकर केनरा बैंक तक का भी रोड इसी प्रकार बनाया जाए जिससे कि आमजन का मकान का बचाव हो सके