ग्रामीण चिकित्सक के प्रखंड कोषाध्यक्ष का निधन पर शोकसभा का आयोजन
नगर सदर प्रखंड के कोषाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार गौतम के निधन पर विभिन्न क्षेत्रों में ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद इकबाल की अध्यक्षता में मुंगेर जिला के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखंड कोषाध्यक्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में दो मिनट का मौन रहकर डॉ. संजीव कुमार गौतम की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। डॉ. मोहम्मद इकबाल ने बताया कि उनके असामयिक निधन से पूरे ग्रामीण चिकित्सकों व क्षेत्र में शोक को लहर दौड़ पड़ी है। वे एक मेहनती, अच्छे और नेकदिल इंसान थे और सदर प्रखंड कोषाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार गौतम के परिवार से मिलकर श्रद्धांजलि दिया गया एवं शोकसभा में मुख्य रूप से ग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति के जिला उपाध्यक्ष रामाकांत जी, जिला सचिव योगेंद्र जी, जिला मुख सलाहकार शाहिद इकबाल जी, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार, सदर प्रखंड सचिव डॉ. हरे राम पंडित , डॉ. महबूब जी, डॉ. शंभू जी , टेटिया बम्बर, तारापुर, खड़कपुर, संग्रामपुर, धरहरा के सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य ग्रामीण चिकित्सक भी मौजूद थे।