

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है. चोट की वजह से लंबे समय से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी का प्रदर्शन मौजूदा सीजन में औसत रहा है. चयनकर्ताओं की भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ हुई बैठक के बाद जो बातें निकलकर आई है वो इस ऑलराउंडर का राह कठिन कर रहा है.